निरोशन डिकवेला शतक से चूके, इस शर्मनाक रिकॉर्ड में अब सिर्फ शेन वार्न से पीछे

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 07:53 PM (IST)

नई दिल्ली : श्रीलंका के बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने इंगलैंड के खिलाफ गाले के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 92 रन बनाए लेकिन वह एक खराब रिकॉर्ड की लिस्ट में अब सिर्फ शेन वार्न से ही पीछे हैं। दरअसल, डिकवेला अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डिकवेला अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे शेन वार्न  हैं जिन्होंने बिना शतक 3154 रन बनाए हैं। देखें रिकॉर्ड-

शतक के बिना अधिकांश टैस्ट रन


3154 शेन वार्न
2156 निरोशन डिकवेला
2084 चेतन चौहान

90+ स्कोर तक पहुंच नहीं पाए यह क्रिकेटर


1779 - वर्नोन फिलेंडर, दक्षिण अफ्रीका
1713 - जॉन एम्ब्रेय, इंगलैंड
1699 - रंगना हेराथ, श्रीलंका के 
1690 - टिम साउथी, न्यूजीलैंड
1507 - केन मैके, ऑस्ट्रेलिया

डिकवेला ने दिन का खेल समाप्त होने पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा- मैंने बल्लेबाजी कोच और सहयोगी स्टाफ से बात की कि कैसे मुझे अपनी पारी आगे बढ़ानी चाहिए। दुर्भाग्य से मैं आज शतक नहीं बना सका। चयनकर्ताओं, कप्तान का मुझे कोई भी शतक नहीं होने के बावजूद टीम में बनाए रखने के लिए धन्यवाद है। मैं 30-40 रन ही बना रहा था लेकिन उनका सहयोग लगातार बना रहा। आज हमने दो शुरुआती विकेट गंवाए और फिर साझेदारी हुई। मुझे बस क्रीज पर कब्जा करना था, मुझे नहीं पता कि कैसे, लेकिन मैं एंजेलो के आऊट होने के बाद बस जम जाना चाहता था। मैंने तब तेजी लाने का फैसला किया। पिछले मैच की तुलना में विकेट में थोड़ी अधिक गति है। 

Jasmeet