वानिंदु हसरंगा ने निकाली हैट्रिक, श्रीलंका की ओर से यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 11:01 PM (IST)

खेल डैस्क : श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के तहत खेले गए मुकाबले में हैट्रिक निकाल ली। हालांकि उनकी टीम जीत नहीं पाई। हसरंगा ने यह उपलब्धि 15वें ओवर की आखिरी गेंद और 18वें ओवर की पहली 2 गेंदों पर विकेट लेकर अपने नाम की। उन्होंने लगातार 3 गेंदों में क्रमश: एडन मार्करम, टेम्बा भावुमा और ड्वेन प्रिटोरियस को पवेलियन की राह दिखाई। इस साल 4 बार ऐसे हुआ जब हारी हुई टीम की ओर से गेंदबाज ने हैट्रिक ली। देखें रिकॉर्ड-

टीम की हार में हैट्रिक लगाना (टी-20)
थिसारा परेरा बनाम भारत (2016)
लसिथ मलिंगा बनाम बांगलादेश (2017)
मोहम्मद हसनैन बनाम श्रीलंका (2019)
अकिला धनंजय बनाम वेस्टइंडीज (2021)
नाथन एलिस बनाम साऊथ अफ्रीका (2021)
ईए ओटीनो बनाम युगांडा (2021)
वानिंदु हसरंगा बनाम दक्षिण अफ्रीका (2021)*

दुनिया में केवल चार गेंदबाज है जोकि वनडे और टी-20 इंटरनैशनल में हैट्रिक ले चुके हैं। इनमें से तीन गेंदबाज श्रीलंका के हैं- लासिथ मलिंगा, ब्रैट ली, थिसारा परेरा, वानिदु हसरंगा।

श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाथुम निसांका के 72 और असलांका के 21 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 142 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से शम्सी और पैट्रिरियोस ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी स.अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर के आखिरी ओवर में लगाए गए दो छक्कों की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान बावुमा ने 46 तो बावुमा ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने तीन तो चमीरा ने दो विकेट लीं। 

Content Writer

Jasmeet