SL vs WI : इविन लुईस का बल्ला चला, विंडीज ने आसानी से जीता पहला टी20

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 11:12 PM (IST)

खेल डैस्क : दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 को विंडीज ने 0 विकेट से जीत लिया है। कप्तान रोवमैन पावेल की कप्तानी में अच्छी चल रही विंडीज ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 179 रन पर ही रोक दिया था। जवाब में खेलने उतरी विंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने 63 तो इविन लुईस ने 50 रन बनाए जिससे उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने में आसानी हो गई। विंडीज की टीम श्रीलंका में तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने के लिए पहुंची हुई है। 

 

श्रीलंका : 179-7 (20 ओवर)
पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए महज 20 रन जोड़े जब निसांका 11 रन पर आऊट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस 19 तो कुसल परेरा 6 रन बनाकर आऊट हो गए। श्रीलंका को मध्यक्रम में कामिंदु मेंडिस और कप्तान चरित्र असलांका का सहारा मिला। टेस्ट फार्मेट में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने वाले कामिंदु ने टी20 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 40 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। वहीं, असलांका ने 35 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। राजपक्षे ने 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर स्कोर 7 विकेट पर 179 तक पहुंचा दिया। 

 

वेस्टइंडीज : 130-3 (12.3 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने तेजतर्रार शुरूआत की। ओपनर ब्रैंडन किंग और इविन लुईस ने शुरूआती ओवरों में ही श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब पिटाई की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में ही 107 रन बना दिए। लुईस ने जहां 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए तो वहीं, ब्रैंडन किंग ने 33 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। शाई होप जब 7 रन बनाकर आऊट हो गए तो रोस्टेन चेज के साथ मिलकर कप्तान रोवमैन पावेल ने स्कोर आगे बढ़ाया। रोस्टन ने 19 तो रोवमैन ने 13 रन बनाए। इसके बाद रदरफोर्ड ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर 19 ओवर में ही विंडीज को 5 विकेट से जीत दिला दी।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज
: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शमर स्प्रिंगर, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चामिंडु विक्रमसिंघे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News