SMAT 2024 : मोहम्मद शमी की किफायती गेंदबाजी, दिल्ली को झारखंड ने हराया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 11:24 PM (IST)

खेल डैस्क : सैयद मश्ताक अली ट्रॉफी के तहत राजकोट में मैदान पर हुए मुकाबले में मोहम्मद शमी ने लगातार छठे टी20 मैच में 15 डॉट गेंद फेंकी जबकि करण लाल ने महज 47 गेंद में 94 रन बनाए जिससे बंगाल ने ग्रुप ए में बिहार को 9 विकेट से रौंद दिया। बिहार ने अपने युवा वैभव सूर्यवंशी के बिना खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए जिसमें सयान घोष (32 रन देकर 2 विकेट) सवश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। बंगाल ने यह लक्ष्य महज 14 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें लाल ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 6 छक्के जमाए। सभी की निगाहें शमी पर लगी होंगी जिन्होंने फिर किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट झटके। शमी ने अब तक 11 दिन में 6 टी20 मैच खेल लिए हैं और 23.3 ओवर डाले। उन्हें अभी तक कुल 5 विकेट मिल चुके हैं। अभी तक स्पष्ट नहीं है कि शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बुलाया जाएगा या नहीं। 

दिल्ली हारी पर शीर्ष पर बरकरार
मुंबई में ग्रुप सी मैच में कुमार कुशाग्र ने 30 गेंद में 55 रन बनाए जिससे झारखंड ने ग्रुप सी में दिल्ली को हरा दिया। यह दिल्ली की टूर्नामेंट में पहली हार है। दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें प्रियांश ऑर्या ने महज 22 गेंद में 38 रन बनाए। झारखंड की टीम ने 1 ओवर रहते 5 विकेट गंवाकर जीत दर्ज की। अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जिन्होंने 38 रन देकर 2 विकेट झटके। दिल्ली 6 में से 5 जीत के साथ ग्रुप सी में शीर्ष पर बरकरार है जबकि एक मैच बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News