स्टीव स्मिथ ने बनाया एक और रिकाॅर्ड, चैपल को पीछे छोड़ टाॅप 10 बल्लेबाजों में बनाई जगह

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 02:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की टाॅप 10 लिस्ट में शामिल हो गए हैं। स्मिथ ने ग्रेग चैपल (Greg Chappell) को पीछे छोड़ इस लिस्ट में जगह बनाई है और अब वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें नम्बर पर आ गए हैं। चैपल ने टेस्ट में 7110 रन बनाए थे, लेकिन स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए उनका ये रिकाॅर्ड तोड़ा है। 

स्टीव स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट में रन 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कीवी टीम के खिलाफ शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न के एमसीजी में टी ब्रेक से पहले अर्धशतक पूरा करते हुए ये कमाल किया। स्मिथ के टेस्ट में अब 7157 रन हो चुके हैं। स्मिथ के अलावा टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस प्रकार हैं - 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के लिए 

रिकी पोंटिंग - 13,378 रन 

एलेन बॉर्डर - 11,174 रन 

स्टीव वॉ - 10,927 रन 

माइकल क्लार्क - 8643 रन 

मैथ्यू हेडरन - 8625 रन

मार्क वॉ - 8029 रन 

जस्टिन लैंगर - 7696 रन

मार्क टेलर - 7525 रन 

डेविड बून - 7422 रन 

स्टीव स्मिथ - 7157 रन 

ग्रेग चैपल - 7110 रन 

गौर हो कि जहां ऑस्ट्रेलियाई के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बनाए हैं। वहीं विश्व क्रिकेट में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है। सचिन के नाम टेस्ट में क्रिकेट में 15921 रन हैं। 

Sanjeev