स्टीव स्मिथ ने लगाया करियर का सबसे तेज शतक, बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 01:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया औैर भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी के मैदान में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया क टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वार्नर और फिंच की जोड़ी ने इस फैसले को सही साबित करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 156 रन की सलामी साझेदारी थी। वार्नर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए स्मिथ ने भी भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अक्रामक रवैया अपनाया और अपने वनडे करियर का सबसे तेज शतक लगा दिया। 

स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने मैदान पर आते ही गेंदबाजों के खिलाफ शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 4 बड़े छक्के लगाए। स्मिथ इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। देखें आंकड़े - 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक 

51 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, एससीजी, 2015
57 - जेम्स फॉकनर बनाम भारत, बैंगलोर, 2013
62 - स्टीव स्मिथ बनाम भारत, सिडनी, 2020 

भारत की ओर से सबसे तेज वनडे 100 रन (गेंदों द्वारा)

45 - अफरीदी, कानपुर, 2005
57 - फॉकनर, बैंगलोर, 2013
57 - डीविलियर्स, मुंबई, 2015
58 - डीविलियर्स, अहमदाबाद, 2010
62 - स्टीव स्मिथ, सिडनी, 2020 

बता दें कि टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फिंच और वार्नर की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर रन बरसाने शुरू कर दिए। फिंच ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया और अपने वनडे करियर के पांच हजार रन भी पूरे किए। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए स्मिथ ने भी अपना शतक पूरा किया और भारत के सामने 375 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। 

 

Raj chaurasiya