एशेज में ब्रॉड की सीमित भूमिका से हैरान हैं स्टीव स्मिथ, दिया ये बयान

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 04:26 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वर्तमान एशेज श्रृंखला में सीमित भूमिका से यहां तक कि घरेलू टीम भी हैरान है। इंग्लैंड के लिए 150 मैचों में 526 विकेट लेने वाले ब्रॉड को एडीलेड में दूसरे टेस्ट के लिये टीम में लिया गया था लेकिन वह पहले और तीसरे मैच में नहीं खेले थे। 

स्मिथ ने कहा, ‘हम थोड़ा हैरान थे। उसे उन 2 मैचों से बाहर रखा गया जिसमें विकेट उसके अनुकूल थे।' स्मिथ ने कहा, उसने एडीलेड में अच्छी गेंदबाजी की। उसके साथ हमेशा मेरी अच्छी प्रतिस्पर्धा रही है। उसने मुझे कई बार आउट किया है। मैंने भी उसके खिलाफ कुछ रन बनाए हैं। यह अच्छा मुकाबला रहा है।' 

ब्रॉड के बुधवार से यहां शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में वापसी करने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना रखी है और इंग्लैंड अब क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश करेगा। स्मिथ ने कहा, ‘उनके पास शानदार गेंदबाज हैं। वह (ब्रॉड) और जिम्मी (एंडरसन) विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और लंबे समय से अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। हो सकता है इस सप्ताह वे दोनों खेलें। मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News