स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी से भारत के खिलाफ मजबूत होगी आस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 07:30 PM (IST)

होबार्ट : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Pane) का मानना है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वार्नर (David Warner) के अपार अनुभव से भारत के खिलाफ साल के आखिर में होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम मजबूत रहेगी। पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 71 वर्ष में पहली बार 2018-19 में अपनी सरजमीं पर भारत से टेस्ट श्रृंखला हार गई थी। उस समय स्मिथ और वार्नर गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण टीम से बाहर थे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2020 

पेन ने कहा, ‘यह अलग टीम है और उनकी टीम भी अलग होगी लेकिन दोनों टीमें आला दर्जे की है। इस श्रृंखला में बेहतरीन क्रिकेट खेली जाएगी। हमें इसका इंतजार है।' उन्होंने कहा, ‘स्मिथ और वार्नर के मिलाकर 15000 टेस्ट रन है। मार्नस लाबुशेन भी बेहतरीन खिलाड़ी है और दुनिया के शीर्ष तीन चार बल्लेबाजों में से है।' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि मैथ्यू वेड का सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलना भी फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, ‘वेड की आक्रामक बल्लेबाजी से हमें फायदा मिलेगा। ट्रेविस हेड के खेल में भी निखार आया है। यह श्रृंखला काफी रोमांचक होगी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News