महज 2 रन बनाकर आउट हुई मंधाना ने बना दिया बड़ा रिकाॅर्ड, रैना को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 04:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सोमवार को इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 41 रन के बड़े अंतर से मात दी। इस मैच में स्मृति मंधाना कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और महज 2 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन इसके बावजूद भी मंधाना ने बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम करते हुए सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में उतरते ही मंधाना टी20 इंटरनेशनल में खेलने वाली सबसे युवा भारतीय टी20 कप्तान बन गई हैं। उन्होंने ऐसा 22 साल 229 दिन की उम्र में किया। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था, जिन्होंने 2010 में 23 साल 197 दिन की उम्र में टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी करते हुए पहला टी20 इंटरनेशनल खेला था। दूसरी तरफ महिला क्रिकेटर्स की बात करें तो हरमनप्रीत कौर ने 23 साल 237 दिन की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी। 

गौर हो कि हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में स्मृति मंधाना को कप्तानी करने का मौका मिला है। 

Sanjeev