चेजिंग क्वीन बनीं स्मृति मंधाना, लगातार 10 वनडे से बना रही 50+ स्कोर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिससे कि वह भविष्य में चेजिंग क्वीन कहलाएंगी। दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 मैचों में लगातार 50+ रन बनाने का यूनीक रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम पर जुड़ गया है। स्मृति में 2018 में इसकी शुरूआत की थी। बहरहाल, स्मृति के 80 रनों की मदद से टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 9 विकेट से जीत लिया है।

स्मृति मंधाना का वनडे रन-चेज में आखिरी 10 स्कोर
80*, 74, 63, 90*, 105, 73*, 53*, 86, 52, 57

Smriti Mandhana, Chasing Queen, India Women vs South Africa Women 2nd ODI, South Africa Women tour of india 2021, Cricket news in hindi, sports news,  भारतीय महिला क्रिकेट टीम, स्मृति मंधाना

मंधाना का अब तक का वनडे क्रिकेट करियर भी अच्छा रहा है। उन्होंने 53 मैचों में 44 की औसत के साथ 2119 रन बनाए हैं। उनके नाम 4 शतक तो 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने 260 चौके और 28 छक्के भी लगाए हैं। वहीं, टी-20 के 75 मैचों में उनके नाम पर 1716 रन दर्ज हैं।

Smriti Mandhana, Chasing Queen, India Women vs South Africa Women 2nd ODI, South Africa Women tour of india 2021, Cricket news in hindi, sports news,  भारतीय महिला क्रिकेट टीम, स्मृति मंधाना

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने लखनऊ के  मैदान पर पहले खेलते हुए 41 ओवरों में मात्र 157 रन बनाए थे। लारा गुडऑल ने 49, कैप ने 10, चैटी ने 12, कप्तान सुन लूस ने 36 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोकने में भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 42 रन देकर चार विकेट लिए। इसी तरह रितु गायकवाड़ ने 37 रन पर तीन विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News