स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर में मिली जगह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 06:15 PM (IST)

दुबई : भारतीय स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की 2021 की महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है। आईसीसी ने बुधवार को अपनी 2021 की महिला टी-20 टीम की घोषणा की, जिसका कप्तान इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर को बनाया गया है, जबकि उनकी हमवतन एमी जोन्स को विकेटकीपर चुना गया है। 

इस टीम में स्मृति मंधाना के रूप में केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी शामिल है, जबकि इंग्लैंड के पांच खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तीन, एक आयरलैंड और एक जिम्बाब्वे का खिलाड़ी चुना गया है। उल्लेखनीय है कि स्मृति 2021 में नौ टी-20 मैचों में 31.87 के औसत से 255 रन बना कर टी-20 प्रारूप में भारत की सर्वाधिक रन स्कोरर रहीं थी। उन्होंने दो अर्धशतक भी बनाए थे। उन्होंने टी-20 मैचों में टीम को हमेशा मजबूत शुरुआत दी। 2021 में उनका टी-20 में स्ट्राइक रेट 131.44 रहा। 

आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर : स्मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), डैनी व्याट (इंग्लैंड), गैबी लुईस (आयरलैंड), नट साइवर (इंग्लैंड), एमी जोन्स (इंग्लैंड), लौरा वोल्वाडर्ट (दक्षिण अफ्रीका), मैरिजान कप (दक्षिण अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), लोरिन फिरी (जिम्बाब्वे), शबनम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका)।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News