स्मृति मंधाना ने कहा- यह मेरे करियर की बेस्ट पारियों में से एक

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 03:39 PM (IST)

हैमिल्टन : महिला विश्वकप में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को बुरी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए और वेस्टइंडीज टीम को 318 रन का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई और 155 रन से मैच हार गई। मैच में शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना ने कहा कि यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

स्मृति मंधाना ने कहा कि यास्तिका ने जिस तरह से शुरुआत की उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। जब टीम ने तीन विकेट गंवाए तो मुझे अपनी पारी पर ब्रेक लगाना पड़ा। पर हरमनप्रीत ने जिस तरह से खेली, मैं उससे असल में खुश हूं। हमें पिछले मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। हमने इसके बारे में चर्चा की। यास्तिका ने शुरू से ही गेंदबाजों को दबाव बनाए रखा और हमें इसका फायदा मिला। 

स्मृति मंधाना ने कहा कि मैं कहूंगा कि यह मेरी टॉप तीन पारियों में से एक है। पिछले मैच के बाद हम वास्तव में मजबूत वापसी करना चाहते हैं और स्थिति को देखते हुए मैं अपने 5 शतकों में से सबसे ज्यादा रेटिंग दूंगी। स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 109 रन की पारी खेली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News