स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरे वनडे में जड़ा शतक, मिथाली राज का रिकॉर्ड किया बराबर
punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 07:43 AM (IST)
खेल डैस्क : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में साऊथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय महिलाओं ने दूसरे वनडे में 3 विकेट खोकर 325 रन बना दिए। भारतीय टीम की ओर से दो शतक आए। पहले स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों पर 18 चौके और दो छक्कों की मदद से 136 रन बनाए तो दूसरा हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रन जड़े। स्मृति का यह वनडे करियर में 7वां शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व दिग्गज मिथाली राज का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। मिथाली और स्मृति के नाम अब 7-7 शतक हो गए हैं। वहीं, हरमनप्रीत 6 शतक के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई हैं।
🔹 Back to back centuries for Smriti Mandhana 🔥
— ICC (@ICC) June 19, 2024
🔹 Harmanpreet Kaur smashes 6th ODI ton 💯
India post a daunting target for South Africa in the second match.
📝 #INDvSA: https://t.co/uN1EfldMnF pic.twitter.com/jtzlaxq3Dp
महिला वनडे में सबसे तेज 7 शतक
44 पारियां - मेग लैनिंग, ऑस्ट्रेलिया
62 पारियां - टैमी ब्यूमोंट, इंग्लैंड
81 पारियां - सुजी बेट्स, न्यूजीलैंड
83 पारियां - करेन रोल्टन, ऑस्ट्रेलिया
84 पारियां - स्मृति मंधाना, भारत
87 पारियां - नेट साइवर ब्रंट, इंग्लैंड
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗠𝗢𝗠𝗘𝗡𝗧! 🙌 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 19, 2024
WHAT. A. KNOCK! 👌 👌
Well played, @mandhana_smriti! 👏 👏
That's one fine innings... 👍
... yet again! 😊
Follow The Match ▶️ https://t.co/j8UQuA5BhS#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F88F1nijjY
मेघ लेनिंग ने लगाए सबसे ज्यादा 15 शतक
महिला वनडे में सबसे ज्यादा 15 शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग के नाम पर हैं जिन्होंने 103 मैचों में ही 15 शतक लगाए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम 13 शतक हैं। इंगलैंड की नेट साइवर ब्रंट, श्रीलंका की अथापथ्थु, इंगलैंड की टिम ब्यूमोंट और एडवर्ड 9-9 शतक लगा चुकी हैं। अब स्मृति से आगे इंगलैंड की एस टेलर, न्यूजीलैंड की सोफिया डिवाइन, ऑस्ट्रेलिया की के रॉल्टन हैं जोकि 8-8 शतक लगा चुकी हैं।
हरमनप्रीत के आते ही मेरा काम आसान हो गया : स्मृति
बहरहाल, शानदार शतक लगाने के बाद स्मृति ने कहा कि विकेट उस तरह से नहीं खेल रहा था जैसा पहले मैच में था। इसलिए, शुरुआत में कुछ चीजें बदलनी पड़ीं। 18 गेंदों पर 0 रन बनाने की आदत नहीं थी, लेकिन मुझे उस स्थिति से निपटना था। जब हरमनप्रीत आईं तो उन्होंने पहली गेंद से ही शानदार बल्लेबाजी की, जिससे मेरा काम आसान हो गया। वास्तव में खुशी है कि हम 200+ की साझेदारी कर सके और वह आखिरी ओवर में शतक बना सकी। क्रिकेट ने हम सभी को सिखाया है कि आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते, आप 0 से शुरुआत करते हैं। वास्तव में नहीं सोचा कि पिछले मैच में क्या हुआ था। आज तरोताजा होकर टीम के लिए काम करना वाकई महत्वपूर्ण था।
ऐसी रही टीम इंडिया की पारी
टीम इंडिया की पहले खेलते हुए शुरूआत बेहद धीमी रही थी। स्मृति और शैफाली ने पहली 5 ओवरों में सिर्फ 4 ही रन जोड़े थे। स्मृति ने 17वीं गेंद पर अपना खाता खोला था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। शैफाली जब 20 रन बनाकर आऊट हो गई तो इसके बाद आई हेमलत्ता ने 41 गेंदों पर 25 रन बनाए। तभी स्मृति को कप्तान हरमनप्रीत का साथ मिला। दोनों ने 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। स्मृति जब 136 रन बनाकर आऊट हुई तो हरमनप्रीत ने ऋषा घोष के साथ मिलकर स्कोर 300 पार लगा दिया। हरमनप्रीत ने 88 गेंदों पर 103 तो ऋचा ने 13 गेंदों पर 25 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय महिला : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, आशा सोभना
दक्षिण अफ्रीका महिला : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन कप्प, नादिन डी क्लार्क, नोंडुमिसो शंगासे, मिके डी रिडर (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका