स्मृति मंधाना ने जड़ा साल का चौथा वनडे शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 10:41 PM (IST)
पर्थ : भारतीय टीम वाका के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से तीसरे वनडे में हार गई लेकिन इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना साल का चौथा शतक बनाने में सफल रही। वह अब महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक शतक बनाने का नया रिकॉर्ड बना चुकी है। मंधाना की पारी तब सामने आई जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए एनाबेल सदरलैंड की 99 गेंदों में 110 रन की पारी की बदौलत भारत को 299 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान एशले गार्डनर और ताहलिया मैक्ग्रा ने भी अर्धशतक जड़े। जवाब में मंधाना को छोड़कर और कोई भी भारतीय बैटर क्रीज पर टिक नहीं पाई।
"She LOVES a chase!"
— 7Cricket (@7Cricket) December 11, 2024
That's ODI hundred number 9⃣ for Smriti Mandhana, and her second against Australia 👏 #AUSvIND pic.twitter.com/6CTnElCC2b
जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 शतक और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 और शतक के बाद यह शतक मंधाना का साल का चौथा शतक है। एक ही कैलेंडर वर्ष में 4 शतकों की उनकी उपलब्धि ने महिला वनडे में एक नया रिकॉर्ड बनाया, जिसने 7 खिलाड़ियों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिनमें से प्रत्येक ने 1 वर्ष में 3 शतक बनाए थे। मंधाना के नाम अब 9 वनडे शतक हो गए हैं। वह अब नट साइवर-ब्रंट, चमारी अथापथु और चार्लोट एडवर्ड्स के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। 10 वनडे शतकों वाली टैमी ब्यूमोंट मंधाना का अगला निशाना हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शतक के बावजूद भारत को तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 83 रन की हार के साथ 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। अरुंधति रेड्डी (26 रन पर 4 विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने वाका पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 78 रन कर दिया था लेकिन अनाबेल सदरलैंड (95 गेंद में 110 रन, 9 चौके, 4 छक्के) के शतक से मेजबान टीम 6 विकेट पर 298 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। जवाब में भारतीय टीम 215 रन ही बना पाई। स्मृति के अलावा हरलीन देओल 39, कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर 30 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रही।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला : स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु
ऑस्ट्रेलिया महिला : फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट