हम कभी भी हार नहीं मान सकते, लॉर्ड रिंकू ने हमें बचा लिया : वेंकटेश
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 08:50 PM (IST)
स्पोर्ट्स डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स को शनिवार आईपीएल 2023 के 13वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में जहां रिंकू सिंह का अहम रोल रहा तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने भी टीम को जीत की तरफ ले जाने के लिए बड़ा रोल निभाया। वेंकटेश ने 40 गेंदों में 8 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में लाया। जीत हासिल करने के बाद वेंकटेश ने कहा कि आज उन्होंने दिखा दिया कि हमारी टीम कभी हार नहीं मान सकती।
वेंकटेश ने कहा, ''यह नाखून चबाने वाला मैच था। मै काफी खुश हूं। हमारे कोच ने हमेशा से यह कहा है कि हम किसी भी स्थिति से 200 रन बना सकते हैं। आज हमने फिर से यह बताने का प्रयास किया है कि हम कभी भी हार नहीं मान सकते। यह विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी थी। आप जब 200 रनों का पीछा करते हैं तो आप किसी भी ओवर में कम रन नही बना सकते। मैंने और नितीश ने प्रयास किया कि इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए सही स्टेज सेट किया जाए। बीच में हमने काफी विकेट गंवा दिए लेकिन लॉर्ड रिंकू ने हमें बचा लिया।''
उन्होंने आगे कहा, ''इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें आखिरी गेंद तक कभी हार नहीं माननी चाहिए। यह हमारे लिए बहुत मनोबल बढ़ाने वाला होगा। हम जीत को आदत बनाना चाहते हैं। मैं अच्छी फॉर्म में नहीं हूं। आज रात, मैं लय में आ गया और जितना हो सके देर से खेला। गेंदबाज तेज थे और मैंने उनकी रफ्तार का इस्तेमाल करने की कोशिश की और इससे मुझे फायदा हुआ।''
बता दें कि कोलकाता ने रिंकु सिंह (48 नाबाद) की सनसनीखेज़ पारी की बदौलत गुजरात को सांस रोक देने वाले मुकाबले में तीन विकेट से मात दी। गुजरात टाइटन्स ने विजय शंकर (63 नाबाद) और साई सुदर्शन (53) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की केकेआर के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा। केकेआर ने 17 ओवर में 157 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे, लेकिन रिंकु ने 21 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 48 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी और पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया। रिंकु को पांच गेंद पर 28 रन बनाने थे और उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़कर गुजरात के मुंह से जीत छीन ली।