टीम में सिलेक्शन न होने से दुखी पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने किया सुसाईड

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली : 90 के दशक में पाकिस्तान के लिए वनडे में एंट्री करने वाले ऑलराऊंडर अमीर हनीफ को बड़ा झटका लगा है। उनके 18 साल के बेटे मोहम्मद जाराब ने बीते दिन सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि जाराब की कराची अंडर-19 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन नहीं हुई थी। इस कारण वह डिप्रेशन में आ गया और आखिरकार उसने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया। जाराब के पिता हनीफ ने कहा है कि उनका बेटा अंडर-19 क्रिकेट में खेल चुका है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मात्र एक टीम में न चुने जाने पर वह इतना हताश हो जाएगा कि खुद को खत्म कर लेगा। 

जाराब उनका सबसे बड़ा बेटा था। वह कॉलेज में फस्र्ट ईयर का स्टूडेंट था। पढ़ाई के साथ क्रिकेट को भी वह बराबर समय देता था। उसने कई बार अपने प्रदर्शन से चौंकाया लेकिन उसके अंतिम प्रदर्शन ने उन्हें झकझोंर दिया है। यह ऐसा घाटा है जो कभी पूरा नहीं हो पाएगा। बेटे की मौत के बाद हनीफ ने पाकिस्तानी कोचों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कोचों का खिलाडिय़ों के प्रति रवैया ठीक नहीं है। वह इसके खिलाफ कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपना बेटा खो चुके हैं, नहीं चाहते हैं कि कोई दूसरा भी अपना बेटा खोए।