ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टेस्ट टीम में शामिल हो सकते है सोनल दिनुषा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 06:24 PM (IST)

कोलंबो : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाली घरेलु टेस्ट श्रृंखला के लिए श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम में 24 वर्षीय सोनल दिनुषा को शामिल किया जा सकता है। सत्रों के अनुसार श्रीलंकाई चयनकर्ताओं बताया कि ऑलराउंडर सोलन दिनुषा को आज तैयारी शिविर में शामिल होने के लिये कहा गया हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम की घोषणा अभी नहीं की गई हैं। टीम के सदस्य राजधानी के गाले शहर में कल एकत्रित हुए और मुख्य कोच सनथ जयसूर्या तथा उनके सहयोगी स्टाफ सदस्यों की निगरानी में प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। 

सत्रों ने बताया कि पथुम निसांका को कमर पर चोट लगी है और वह चिकित्सा निगरानी में हैं और ऐसा माना जा रहा कि वह टेस्ट सीरीज में खेल सकते है। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 25 जनवरी को श्रीलंका पहुंचेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News