‘इस बार ड्रग्स की हार’ अभियान के लिए भारत के खेल दिग्गजों को एक मंच पर लेकर आया सोनी स्पोर्ट्स

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 03:30 PM (IST)

मुंबई : सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को भारतीय युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग से दूर रखने के लिए केंद्रित ‘इस बार ड्रग्स की हार’ अभियान को शुरू करने पर गर्व है। देश के अग्रणी खेल प्रसारक ने भारत के युवाओं को प्रेरित करने के मिशन पर काम शुरू कर दिया है और इस नेक उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने का इरादा रखता है। 

संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लगभग 13 प्रतिशत पीड़ित 20 वर्ष से कम आयु के युवा हैं। पिछले आठ वर्षों में देश में मादक पदार्थों की खपत में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इनमें से ज़्यादातर मामलों में आमतौर पर ड्रग्स का आदि कोई व्यक्ति, कई मामलों में कोई मित्र ही युवाओं को ड्रग्स से परिचित कराता है। ‘इस बार ड्रग्स की हार’ का उद्देश्य संभावित पहली बार नशीली दवाओं का सेवन करने वालों को सही विकल्प चुनने और नशीली दवाओं के सेवन को नकारने के लिए प्रेरित करना है। ‘इस बार ड्रग्स की हार’ अभियान का उद्देश्य भारत के युवा को प्रेरित करना और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बजाय खेलों के माध्यम से एक फिट, पूर्ण और स्वस्थ जीवन जीने पर जोर देना है। 

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है और मानता है कि खेल के दिग्गजों को उनके युवा फैन्स के साथ जोड़ना इसकी सफलता की दिशा में एक बड़ा प्रभाव पैदा कर सकता है। फिल्मों का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाने और एक स्वस्थ, नशा मुक्त भविष्य को बढ़ावा देने के लिए सभी को इस महत्वपूर्ण आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। 

राजेश कौल, मुख्य राजस्व अधिकारी - वितरण और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय और प्रमुख - खेल व्यवसाय, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने कहा, 'सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को ‘इस बार ड्रग्स की हार' अभियान शुरू करने पर बेहद गर्व है और हम ईमानदारी से मानते हैं कि खेलों में युवाओं के अंदर सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति है। विभिन्न खेलों से जुड़े भारत के शीर्ष एथलीटों के साथ मिलकर, हम एक तरह का असर पैदा कर भारत के युवा को नशीली दवाओं के प्रभाव से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए आश्वस्त हैं।'

भारत के विभिन्न खेलों के प्रमुख एथलीटों ने युवा भारत को 'इस बार ड्रग्स की हार' का संदेश देने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ हाथ मिलाया है। इन फिल्मों में, ये स्पोर्ट्स आइकन ड्रग्स के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं और लोगों को ड्रग्स को नकार कर चैंपियन बनने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ सफल जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करने का लक्ष्य बना रहे हैं।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर, सुनील छेत्री और बाईचुंग भूटिया जैसे फुटबॉल के दिग्गज, कई ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना, भारतीय हॉकी के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह और दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत जरीन इन फिल्मों में दिखाई देंगी। 

इसके अलावा, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा, टीम इंडिया के क्रिकेटर दीपक चाहर, भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल, शीर्ष भारतीय महिला निशानेबाज अंजुम मौदगिल, भारतीय महिला हॉकी गोलकीपर सविता पुनिया, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन जोड़ीदार  चिराग शेट्टी और सात्विक रंकीरेड्डी, अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में मुकाबला जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचने वाली पूजा तोमर और भारतीय महिला टीम की गेंदबाज स्नेह राणा कुछ ऐसी प्रतिष्ठित हस्तियां हैं जो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पब्लिक सर्विस मूवमेंट जन का हिस्सा बनने के लिए आगे आई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News