सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष अस्पताल में भर्ती, इसी साल हुई थी एंजियोप्लास्टी

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 02:37 PM (IST)

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष को शनिवार तड़के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों का कहना है कि उनके ‘पेट में संक्रमण' है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके पेट में संक्रमण में और उनके कोविड परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया है। स्नेहाशीष बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सचिव हैं। 

स्नेहाशीष की इस साल एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके करीब सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात उन्होंने उल्टी की और एहतियाती तौर पर उन्हें सुबह तीन बजे अस्पताल ले जाया गया। सौरव अभी अपनी पत्नी डोना के साथ लंदन में हैं। बंगाल के बायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज 53 साल के स्नेहाशीष ने बंगाल के लिए 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 2534 रन बनाए। उन्होंने 18 लिस्ट ए मैचों में 275 रन बनाए।  
 

Content Writer

Raj chaurasiya