उपविजेता रहे सौरभ, ओलम्पिक चैंपियन मारिन को महिला खिताब

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 07:11 PM (IST)

लखनऊ : गैर वरीय भारत के सौरभ वर्मा को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में रविवार को हारने के बाद उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा जबकि ओलम्पिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने महिला खिताब जीता। विश्व रैंकिंग में 36वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी सौरभ को फाइनल में आठवीं सीड ताइपे के वांग जू वेई से 48 मिनट में 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सौरभ का 22वीं रैंकिंग के जू वेई के खिलाफ इससे पहले 1-1 का करियर रिकॉर्ड था। भारतीय खिलाड़ी ने दोनों गेमों में सराहनीय संघर्ष किया लेकिन उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। इस बीच ओलम्पिक चैंपियन और चौथी सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन ने थाईलैंड की फिटायापोर्न चाईवान को 40 मिनट में 21-12 21-16 से हराकर महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। जू वेई और मारिन ने पहली बार इस टूर्नामेंट में खिताब जीते हैं। मिश्रित युगल खिताब रूस की जोड़ी ने और महिला युगल खिताब कोरिया की जोड़ी ने जीता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News