भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को डर, रद्द किए सभी घरेलू मैच

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 08:52 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कोविड-19 के प्रसार की आशंका के मद्देनजर एहतियात के तौर पर देश की प्रमुख चार दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता को रविवार स्थगित करने का फैसला किया। सीएसए ने यह फैसला सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले किया है। देश ने पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 मामलों की संख्या में तेजी देखी गई है।

सीएसए से जारी बयान के मुताबिक कि कोविड-19 महामारी की नई लहर और सुरक्षा उपायों के तहत मैचों के पांचवें दौर को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह मैच 16 से 19 दिसंबर (डिवीजन दो) और 19 से 22 दिसंबर (डिवीजन एक) के बीच होने वाले थे। इन स्थगित मैचों को नये साल में खेला जाएगा।  

Content Writer

Raj chaurasiya