दक्षिण अफ्रीका को लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना; जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 07:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। जोहानसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में स्लो ओवर रेट के कारण द. अफ्रीका को ये जुर्माना लगा है। 

एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ़ मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट ने क्विंटन डी कॉक की टीम को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट आर्टिकल 2.22 के तहत ये जुर्माना लगाया है जिस कारण खिलाड़ियों को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। डी कॉक ने इसे स्वीकार कर लिया है जिस कारण औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं रही। ऑन-फील्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और अल्लाहुद्दीन पालेकर और थर्ड अंपायर बोंगानी जेले और चौथे आधिकारिक ब्रैड व्हाइट ने ये आरोप लगाए। 

जोहान्सबर्ग में न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी द. अफ्रीकी टीम 14.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और 107 रन से मैच हार गई। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार 23 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। 

Sanjeev