द.अफ्रीका को पाकिस्तान खिलाफ लगा जुर्माना, ICC के सामने कप्तान ने मानी गलती

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 03:17 PM (IST)

दुबई : पाकिस्तान के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गये पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में धीमी ओवर गति के कारण दक्षिण अफ्रीका पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने कप्तान हेनरिक क्लासेन की टीम द्वारा तय समय में एक ओवर कम फेंकने के कारण यह फैसला सुनाया। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी सदस्यो से जुड़ी आचार संहिता के ओवर गति के जुर्माने से संबंधित नियम 2.22 के अनुसार आवंटित समय में टीम के प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। क्लासेन ने गलती स्वीकार करने के बाद प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News