दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज टेस्ट से बाहर

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 02:48 PM (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को साइड स्ट्रेन के कारण वेस्टइंडीज के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार बताया कि कोएत्जी सात अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिट नहीं हैं और उन्हें साइड स्ट्रेन की चोट कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्हें यह चोट अमेरिका की टी-20 फ्रेंचाइजी लीग मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के दौरान लगी थी। वह लीग में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे। 

कोएत्जी की जगह मिगेल प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अभी तक टेस्ट स्तर का कोई मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने 64 प्रथम श्रेणी खेले है। प्रीटोरियस को इससे पहले दिसंबर 2020 में श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया था, लेकिन कंधे में चोट के कारण वे पर्दापण नहीं कर सके। 

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट-ऑफ-स्पेन में पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा। दूसरा टेस्ट मैच प्रोविडेंस में होगा। इसके बाद 24 से 28 अगस्त तक तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News