आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्केल को विजयी विदाई देने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 07:11 PM (IST)

जोहानसबर्गः दक्षिण अफ्रीका शुक्रवार से यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में अपने तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को विजय विदाई लेने के इरादे से उतरेगा।  मोर्कल ने सीरीज शुरू होने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी। मोर्केल ने केप टाउन में पिछले तीसरे टेस्ट में नौ विकेट लेकर न केवल दक्षिण अफ्रीका को 322 रन से रिकॉर्ड जीत दिलाई थी बल्कि अपने प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच भी बने थे। 

मोर्केल ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे कर लिए थे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दक्षिण अफ्रीका के पांचवें गेंदबाज बने थे। तेज गेंदबाज ने नौ विकेट को अपने करियर का सबसे यादगार पल बताया था। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था। मोर्केल ने अपने 85 टेस्ट के करियर में तीसरी बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया था। 

दक्षिण अफ्रीका के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 48 वर्षों में पहली बार घरेलू सीरीज जीतने का शानदार मौका है। दक्षिण अफ्रीका ने 1970 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी घरेलू सीरीज नहीं जीती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News