Scott Edwards का रिकॉर्ड 14वां अर्धशतक, नीदरलैंड्स ने आखिरी 9 ओवर में बनाए 109 रन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 09:34 PM (IST)

खेल डैस्क : नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने वनडे विश्व कप 2023 (Cricket world cup 2023) के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगाया और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। एडवर्ड्स ने 78 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 43 ओवर में 245/8 का स्कोर बनाया। एडवर्ड्स ने अपनी इस पारी के साथ ही टॉम कूपर को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

स्कॉट एडवर्ड्स की यह पारी तब देखने को मिली जब नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलते हुए 82 रन पर ही 5 विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने वैन डेर मर्व (29) के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 64 रन और आर्यन दत्त (23*) के साथ नौवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। उन्होंने 69 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 78 रन बनाए।

 

 

एडवर्ड्स ने अपने वनडे करियर में 14वां अर्धशतक लगाया। वह डच टीम की ओर से सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने वाले (संयुक्त रूप से) बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज रयान टेन डोशेट की बराबरी की, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हुए थे। एडवर्ड्स अब वनडे प्रारूप में नीदरलैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टॉम कूपर (1,319) को पीछे छोड़ दिया। एडवर्ड्स के अब 41 मैचों में 41.25 की औसत और 93.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,320 रन हो गए हैं। डच टीम में उनसे ज्यादा रन सिर्फ डोशेट (1,541) ने बनाए हैं।

 

एडवर्ड्स ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व कप का अपना पहला अर्धशतक लगाया है। वह विश्व कप की 3 पारियों में 54.00 की औसत और 110.20 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बना चुके हैं।

 


मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स के ओपनर विक्रमजीत सिंह 1, मैक्स 17 तो कोलिन एकरामान 13 तो बास डी लीडे 2 रन बनाकर आऊट हो गए। 27वें ओवर तक जाते ही साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 19 और तेजा 20 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने मोर्चा संभाला और 59 गेंदों पर 78 रन बनाकर टीम को 245 रन तक पहुंचा दिया। लोगन ने 10, वेन डर मार्वे 19 गेंदों पर 29 तो आर्यन दत्त 9 गेंदों पर 23 रन बनाने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 99 रन पर ही पांच विकेट गंवा लिए थे।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी।
 

Content Writer

Jasmeet