सुपर ओवर में चला ताहिर का जादू, दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मैच जीता

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 03:10 PM (IST)

जालन्धर : दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में स्पिनर इमरान ताहिर का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोला। दरअसल टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। श्रीलंका पहले खेलते हुए 135 रन ही बना पाई। हालांकि बाद में श्रीलंका ने भी लसिथ मलिंगा की धारदार गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर 134 रन पर ही रोक लिया और मैच टाई पर ला खड़ा किया। लेकिन तभी सुपर ओवर में ताहिर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम की झोली में जीत डाल दी।

सुपर ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 14 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने मलिंगा की ओवर में एक चौका और एक छक्का भी लगाया। लेकिन जब श्रीलंका के बल्लेबाज खेलते उतरे तो वह ताहिर की फिरकी में उलझकर रह गए। ताहिर ने अपने ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। खास बात यह थी कि इन पांच रनों में 2 रन वाइट बॉल से आई थी। मतलब ताहिर ने बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया और रोमांचक जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी।

Jasmeet