दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज सीन व्हाइटहेड ने बनाया परफैक्ट-10 का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 10:39 PM (IST)

खेल डैस्क : सीन व्हाइटहेड ने प्रथम श्रेणी मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने की दुर्लभ उपलब्धि अपने नाम कर ली है। 4-दिवसीय फ्रैंचाइज सीरीज के डिवीजन 2 में दक्षिण पश्चिमी जिले की ओर से खेलते हुए व्हाइटहेड ने ईस्टर्न को 65 रन पर आउट करने में मदद करने के लिए 36 रन देकर 10 विकेट लिए। उन्होंने ईस्टर्न की पहली पारी में 64 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसी दौरान दोनों पारियों में 66 और 45 का योगदान भी दिया। 

24 वर्षीय व्हाइटहेड एक ऑलराउंडर है जो धीमी गति से बाएं हाथ से गेंदबाजी करता है और दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी। वह बांग्लादेश में 2016 अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका टीम के सदस्य थे, उन्होंने अपनी टीम के सभी छह मैच खेले और 26.00 की औसत से छह विकेट लिए।

व्हाइटहेड के 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.64 के औसत से 39 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी करते हुए 37 की औसत से 481 रन बनाए। व्हाइटहेड का 36 रन देकर 10 विकेट चटकाने का आंकड़ा दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे अच्छा है। लेगस्पिनर बर्ट वोग्लर ने भी इससे  पहले जोहान्सबर्ग के मैदान पर दिसंबर 1906 में ग्रिक्वालैंड वेस्ट के खिलाफ 26 रन देकर 10 विकेट ली थे।  दक्षिण अफ्रीकी घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी की पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले अंतिम गेंदबाज सीमर मारियो ओलिवियर थे, जिन्होंने दिसंबर 2007 में ईगल्स के खिलाफ वॉरियर्स के लिए 65 रन देकर 10 विकेट लिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News