दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज को बनाया गया भारत का नया गेंदबाजी कोच, गंभीर के साथ कर चुके हैं काम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। 

शाह ने कहा, ‘हां, मोर्ने मोर्कल को सीनियर भारतीय पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।' दक्षिण अफ्रीका के 39 साल के मोर्कल नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद थे। दोनों ने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स में साथ काम किया है। मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए। 

मोर्ने मोर्कल के क्रिकेट करियर में रिकॉर्ड और उपलब्धियां :

टेस्ट क्रिकेट :

विकेट्स : मोर्कल ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने तक 529 विकेट लिए। यह आंकड़ा दक्षिण अफ़्रीकी टेस्ट क्रिकेटरों में से एक प्रमुख है।
5 विकेट हॉल : उन्होंने 29 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
10 विकेट हॉल : मोर्कल ने 6 मैचों में एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया।
सर्वाधिक विकेट (कुल मिलाकर): टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 529 विकेट लिए जो दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट में प्रमुख रिकॉर्ड है।

वनडे क्रिकेट :

विकेट्स : मोर्कल ने वनडे क्रिकेट में कुल 288 विकेट लिए। 
5 विकेट हॉल : उन्होंने वनडे क्रिकेट में 4 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
ईकोनॉमी : मोर्कल की वनडे में गेंदबाजी की इकॉनमी रेट 5.0 से कम रही, जो उनकी प्रभावशीलता को दर्शाता है।

टी20 क्रिकेट : 

विकेट्स : मोर्कल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 57 विकेट लिए। 
5 विकेट हॉल : उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News