दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी IPL के शुरूआती मैच करेंगे मिस, यह है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 05:21 PM (IST)

खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका के 8 बड़े सितारे इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में कम से कम एक मैच मिस करने  वाले हैं। दरअसल, बांगलादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जो 16 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है उसमें आठ दक्षिण अफ्रीका के वह खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। द. अफ्रीका ने 18 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में क्वारंटीन के कारण सभी स्टार्स का आईपीएल से एक मैच मिस होना पक्का हो गया है। 

बांगलादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में क्विंटन डी कॉक, मार्को जेनसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा और रासी वैन डेर डूसन को शामिल किया गया है। चूंकि एकदिवसीय श्रृंखला 23 मार्च को ही समाप्त हो जाएगी, खिलाड़ी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला को छोड़ देने पर भी कम से कम पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि आईपीएल में तीन दिन का अनिवार्य संगरोध है। 27 मार्च को सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे लेकिन तब तक वह पहला मुकाबला छोड़ चुके होंगे। 

Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) / Twitter

अगर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड 31 मार्च से 12 अप्रैल तक होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपने सितारा खिलाडिय़ों को रोक लेता है तो आईपीएल के बड़े हिस्से में स्टार्स प्लेयर की कमी हो सकती है। 


बांग्लादेश के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने

आईपीएल 2022 में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
कैगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स), फाफ डु प्लेसिस (बेंगलुरु), क्विंटन डी कॉक (लखनऊ), एनरिक नॉर्टजे (दिल्ली), मार्को जेन्सन (हैदराबाद), डेविड मिलर (गुजरात), डेवाल्ड ब्रेविस (मुंबई), एडेन मार्कराम (हैदराबाद), रस्सी वैन डेर डूसन (राजस्थान), लुंगी एनगिडी (दिल्ली), ड्वेन प्रीटोरियस (चेन्नई)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News