दक्षिण अफ्रीकी टीम भी उतरी मैदान पर, 1-2 नहीं 44 खिलाड़ी ले रहे ट्रेनिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने लंबे समय से अपने खिलाडिय़ों को विश्राम दिया था। लेकिन अब जुलाई शुरू होने से पहले बोर्ड ने अपनी खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस की इजाजत दे दी है। खेल मंत्री ने बयान दिया है कि कुल 44 खिलाडिय़ों की हाई परफार्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग होगी। सीएसए ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि खिलाड़ी अपने निकटतम फ्रेंचाइजी टीमों के चिन्हित कोचों के साथ छोटे निगरानी समूहों में प्रशिक्षण लेंगे।

सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुएब मंजरा का कहना है कि हमने एनआईसीडी के साथ काम कर रहे हैं जो हमारे प्रोटोकॉल और कुछ मामलों में सहज थे। हमने विशेष रोकथाम कार्यक्रम के तहत खिलाडिय़ों और सहायक कर्मचारियों के नियमित परीक्षण की सुविधा रखी है। 

अभी यह खिलाड़ी ले रहे ट्रेनिंग


क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, जूनियर डाला, थ्युनिस डी ब्रुइन, रासी वैन डेर डूसन, शॉन वॉन बर्ग, ड्वाइन प्रीटोरियस, हेनरिक क्लासेन, टेम्बा बावुमा, रीजा हेंड्रिक, कागिसो रबाडा, तबीजा, तबीजा, तबीजा। ब्योर्न फोर्टुइन, एंडिले फेहलुकवेओ, डेविड मिलर, सेरेल इरवे, खाया जोंडो, डेरन डुपाविलॉन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्समी, कीगेनसेन, इमरान ताहिर, लूथो सिपामला, एडवर्ड मूर, एनिवर मूर, सिसरोदा मैजिक, सिजेनिया मैगडे रूडी सेकेंड, पाइट वैन बिलजोन, रेनार्ड वैन टोनर, गेराल्ड कोएट्जी, पीटर मालन, जुबेर हम्जा, जामनमैन मालन, फाफ डु प्लेसिस, टोनी डे जोरजी, बेयूर हेंड्रिक, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे और काइल वेर्रेने।

Jasmeet