स्पेन ने जर्मनी को हराकर यूरोपीय अंडर-21 खिताब जीता

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 02:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: स्पेन ने पिछली बार के विजेता जर्मनी को 2-1 से हराकर रविवार को यहां रिकार्ड पांचवीं बार यूरोपीय अंडर-21 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता। स्पेन की तरफ से फैबाइन रूइज और दानी ओल्मो ने गोल किए। 

PunjabKesari
रूईज ने सातवें मिनट में ही स्पेन को बढ़त दिला दी थी जबकि ओल्मो ने 69वें मिनट में गोल करके दो साल पहले जर्मनी के हाथों 1-0 से मिली हार का बदला चुकता कर दिया। नदीम अमीरी ने मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले जर्मनी के लिए एकमात्र गोल किया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। स्पेन ने इससे पहले 2013 में खिताब जीता था। उसने सर्वाधिक पांच बार खिताब जीतने के इटली के रिकार्ड की बराबरी की। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News