स्पेन या जर्मनी के खिलाड़ी होने पर मोड्रिक बेलोन डियोर जीत जाते: लोवरेन

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 08:40 PM (IST)

सेंट पीटर्सबर्गः क्रोएशिया के डिफेंडर देजान लोवरेन का मानना है कि लुका मोड्रिक को कभी वह श्रेय नहीं मिला जिसका वह हकदार थे और अगर वह स्पेन या जर्मनी के लिए खेल रहे होते तो बेलोन डियोर जीत जाते।


रूस में चल रहे मौजूदा विश्व कप में मोड्रिक अब तक के स्टार खिलाडिय़ों में शामिल रहे हैं और उन्होंने क्रोएशिया के पहले दोनों मैच में गोल किया जिससे टीम ग्रुप डी में शीर्ष पर पहुंच गई है। उनके दूसरे गोल की बदौलत क्रोएशिया ने अर्जेन्टीना को 3-0 से हराकर लियोनल मेस्सी की परेशानी बढ़ा दी है जो पांच बार बेलोन डियोर खिताब जीत चुके हैं।



मोड्रिक को कभी शीर्ष तीन में भी जगह नहीं मिली। लोवरेन ने रविवार को रोशचिनो में क्रोएशिया के ट्रेनिंग बेस पर कहा , ‘‘ लुका मोड्रिक के साथ खेलना सुखद है जो फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक है।’’  उन्होंने कहा , ‘‘ मोड्रिक को फिलहाल की तुलना में अधिक सुर्खियां मिलती अगर वह जर्मनी या स्पेन का खिलाड़ी होता। वह शायद बेलोन डियोर भी जीत जाता।’’

          

Yaspal