राफेल नडाल की अगुवाई में स्पेन ने छठा डेविस कप का जीता खिताब

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 10:50 AM (IST)

मैड्रिड: राफेल नडाल ने अपने शानदार सत्र का अंत रविवार को यहां डेनिस शापालोव को हराकर कनाडा पर जीत से स्पेन को छठा डेविस कप खिताब दिलाकर किया। नडाल ने शापालोव को 6-3, 7-6 से हराकर स्पेन को 2-0 की विजई बढ़त दिलाई। 

PunjabKesari
पहले एकल में रोबर्टो बतिस्ता आगुत ने फेलिक्स आगर एलियासिम को 7-6, 6-3 से हराकर स्पेन को 1-0 से बढ़त दिलाई थी। नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘साल का अंत इस तरह से करके मैं बेहद खुश हूं।'' नडाल ने 2019 में फ्रेंच और अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने के बाद साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News