19वें खिताब के लिए मेदवेदेव से भिड़ेंगे स्पेनिश स्टार राफेल नडाल

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 01:00 PM (IST)

न्यूयार्क: स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने इटली के माटियो बेरेटिनी को शिकस्त देकर अमेरिकी ओपन के पांचवें फाइनल में प्रवेश किया और अब उनकी कोशिश 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपनी झोली में डालने की होगी। दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल ने आर्थर एशे स्टेडियम में बेरेटिनी को 7-6 6-4 6-1 से शिकस्त देकर रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना रूस के पांचवें वरीय दानिल मेदवेदेव से होगा जिन्होंने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6 6-4 6-3 से पराजित किया। 

नडाल ने कहा, ‘अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। सत्र के शुरू में कुछ कठिन परिस्थितियों के बाद आज यहां पहुंचना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।' उन्होंने सत्र के शुरू में कूल्हे की चोट के बाद वापसी करते हुए 12वां फ्रेंच ओपन खिताब हासिल किया था और अब उनकी निगाहें चौथे अमेरिकी ओपन खिताब पर लगी हैं। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो फेडरर, पीट सम्प्रास और जिमी कोनोर्स के अमेरिकी ओपन के रिकार्ड से महज एक खिताब पीछे हो जाएगे जिन्होंने यहां पांच ट्राफियां हासिल की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News