कोस्टा रिका के विश्व कप क्वालीफायर के लिए मिली दर्शकों की अनुमति

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 01:19 PM (IST)

वाशिंगटन : कनाडा और अमेरिका के खिलाफ अगले महीने कोस्टा रिका के विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर में 35000 की क्षमता वाले स्टेडियम में सौ फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। कोस्टा रिका फुटबॉल महासंघ ने गुरूवार को यह घोषणा की। कोस्टा रिका और कनाडा का मैच 24 मार्च को होगा जबकि तीन दिन बाद उसे अल सल्वाडोर से खेलना है।

अमेरिका से मुकाबला 30 मार्च को होना है। 1986 के बाद पहली बार विश्व कप खेलने की दहलीज पर खड़ी कनाडा को बस एक जीत की जरूरत है। उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबिया से शीर्ष तीन टीमें विश्व कप में जगह बनाएंगी जबकि चौथे स्थान की टीम जून में ओशियाना चैम्पियन के खिलाफ प्लेआफ खेलेगी। कनाडा ग्रुप में शीर्ष पर, अमेरिका दूसरे और मैक्सिको तीसरे स्थान पर है। पनामा चौथे और कोस्टा रिका पांचवें स्थान पर है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News