हंगरी के रिचर्ड को हरा भारत के निहाल स्पीड चैस के सेमी फाइनल मे

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के 17 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नित नए कारनामे करते हुए विश्व शतरंज मे अपनी पकड़ बनाते जा रहे है और इसी क्रम मे उन्होने चेसकॉम द्वारा हर वरह होने वाली प्रतिष्ठित स्पीड चैस ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फाइनल मे जगह बना ली है और ऐसा करने वाले वह पहले जूनियर भारतीय खिलाड़ी बन गए है । निहाल नें कल रात खेले गए क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे विश्व नंबर 11 हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को लगभग एकतरफा मुक़ाबले मे मात देते हुए सभी को हैरान कर दिया । कुछ दिनो पहले उन्होने रुस के विश्व नंबर 10 अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई थी

स्पीड चैस के फॉर्मेट के अनुसार सबसे पहले सेट मे निहाल और रिचर्ड के बीच 8 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले हुए जिसमें दोनों खिलाड़ियों को 5 मिनट + 1 सेकंड का समय दिया गया जिसमें निहाल नें 4.5-3.5 से सेट जीत लिया । दूसरे सेट मे दोनों खिलाड़ियों को 3 मिनट + 1 सेकंड का समय दिया गया और कुल 9 मुक़ाबले और इस बार निहाल और बेहतर स्कोर 6-3 से सेट जीतने मे कामयाब रहे ।

PunjabKesari

तीसरे सेट में 1+1 मिनट प्रति खिलाड़ी के 10 मुक़ाबले हुए और निहाल ने बिलकुल एकतरफा अंदाज में 7.5-2.5 के स्कोर से तीसरे सेट में जीत हासिल की और कुल मिलाकर 18 – 9 के बड़े अंतर से क्वाटर फाइनल अपने नाम कर लिया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News