गुजरात टाइटंस के धाकड़ बॉलर ने डाला ऐसा बाऊंसर, हिल गए Andre Russell, देखें वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 06:58 PM (IST)

खेल डैस्क : पर्थ की उछाल भरी पिच का भले ही विंडीज ऑलराऊंडर आंद्रे रसेल ने फायदा उठाते हुए 7 छक्के उड़ाए लेकिन इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की गेंद के आगे वह पूरी तरह से हिल गए। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से इस साल खेलने वाले स्पेंसर का एक स्टीक बाऊंसर जज करने में रसेल पूरी तरह चूक गए। गेंद उनके कंधे की हाइट तक आई। वह इससे पहले कुछ समझ पाते, गेंद उनके पास से निकल गई। इस चक्कर में रसेल अपना बैलेंस खो बैठे और नीचे गिर गए। रसेल के गिरने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। देखें-

 


मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा कि हमने वैसी शुरुआत नहीं की जैसी हम चाहते थे। हमने आज रात अच्छा प्रदर्शन किया, इसका श्रेय लड़कों को जाता है। मुझे उसके (रदरफोर्ड) स्ट्राइक पर होने की चिंता नहीं थी, मैं बस उसका समर्थन करना चाहता था। हम जहां हैं उससे खुश हैं, मुझे लगता है कि हम सही समय पर शिखर पर हैं। यहां रहना और हर पारी में 200+ का स्कोर बनाना बहुत अच्छा था।

 


वहीं, विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि यहां आकर और जीत हासिल कर बहुत अच्छा लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है, वे परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं। हमारे लड़कों को श्रेय जाता है, उन्होंने कार्य को अच्छी तरह से समझा। मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छी योजनाएं हैं, लेकिन हम पहले दो गेमों में इसे लागू नहीं कर पाए। हम समझते हैं कि वे बहुत अच्छे हैं लेकिन टी20 मैच में 240 बहुत ज्यादा है, यह देखकर अच्छा लगा कि लड़कों ने इससे सीख ली और आज इसे अभ्यास में लाया। 

 

 

मुकाबले की बात करें तो पर्थ के मैदान पर विंडीज ने 37 रनों से जीत हासिल की। विंडीज 3 टी-20 मैचों की सीरीज गंवा चुका है क्योंकि सीरीज के पहले 2 मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। विंडीज को जीत दिलाने में विंडीज ऑलराऊंडर रोस्टन चेज के अलावा आंद्रे रसेल की प्रमुख भूमिका रही। रसेल ने बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और अपनी टीम को 220 रन तक पहुंचा दिया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया वार्नर के 81 रनों के बावजूद 183 रन ही बना पाई।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज :
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, जेसन बेहरेनडोर्फ।
 

Content Writer

Jasmeet