ICC टी20 रैंकिंग : टॉप-5 बॉलिंग रैंकिंग में स्पिनरों की सरदारी कायम

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 02:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (जसमीत सिंह) : क्रिकेट के सबसे तेज फॉर्मेट यानी टी20 में भले ही गेंदबाजों की दुर्दशा होती है, लेकिन इसने बॉलिंग की एक कला ‘स्पिन’ को विशेष स्थान दे दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आई.सी.सी. टी20 बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-5 पर सभी स्पिन गेंदबाज कायम है। यही नहीं, टी20 के ज्यादातर रिकॉर्ड स्पिनरों के ही नाम हैं।

टी20 रैंकिंग के टॉप-5 स्पिनर और उनका इस साल का प्रदर्शन। राशिद खान रैंकिंग लिस्ट में अभी भी टॉप पर हैं।

1. राशिद खान, अफगानिस्तान

PunjabKesarisports Rashid khan
टी20 क्रिकेट के नंबर वन बॉलर बन गए हैं अफगानिस्तान के राशिद खान। 20 साल के राशिद का 793 रेटिंग प्वाइंट है।
इस साल प्रदर्शन
मैच  08
विकेट 22
इकॉनमी 6.36
औसत 8.68
ओवरऑल : राशिद 35 मैच मे 66 विकेट निकाल चुके हैं। उनकी इकोनमी 6.03 तो औसत 12.43 की है।
+ प्वाइंट : राशिद ने बल्ले के दम पर भी टीम को मैच जिताए। उनके नाम 10 चौके और 9 छक्के दर्ज हैं।

2. शादाब खान, पाकिस्तान

PunjabKesarisports shadab khan

आई.सी.सी. रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं शादाब खान। 752 रेंटिंग प्वाइंट वाले शादाब  इस साल सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले बॉलर हैं।
इस साल प्रदर्शन
मैच  19
विकेट 28
इकॉनमी 6.62
औसत 17.42
ओवरऑल : 29 मैचों मे 6.58 की इकोनमी के साथ 42 विकेट ले चुके हैं। उनकी औसत 17.15 है। वह 3 बार 3 विकेट ले चुके हैं।
+ प्वाइंट : अपनी गेंदबाज के दम पर 5 बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीत चुके हैं।

3. आदिल राशिद, इंग्लैंड

PunjabKesarisports Adil rashid

राशिद तीसरे स्थान पर हैं। उनके 676 रेंटिंग प्वाइंट हैं। राशिद ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है।
इस साल प्रदर्शन
मैच 09
विकेट 12
इकॉनमी 6.83
औसत 20.50
ओवरऑल : 33 मैचों मे आदिल 31 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनकी इकॉनमी 7.50 तो औसत 26.38 चल रही है।
+ प्वाइंट : अबूझ स्पिनर होने के कारण टी-20 के सबसे खतरनाक बॉलरों में से एक हैं।

4. यजुवेंद्र चहल, भारत

PunjabKesarisports yuzvendra chahal

फील्डिंग के नजरिए से चहल भले ही कमजोर हों, लेकिन वह आई.सी.सी. रैंकिंग में 669 रेंटिंग प्वाइंट के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बने हैं।
इस साल प्रदर्शन
मैच 13
विकेट 18
इकॉनमी 7.90
औसत 22.83
ओवरऑल : 27 मैचों मे 7.81 की इकॉनमी के साथ 44 विकेट ले चुके हैं चहल
+ प्वाइंट : बढिय़ा रिस्ट स्पिनर्स में से एक। गुगली मुख्य हथियार।

5. ईश सोढ़ी, न्यूजीलैंड

PunjabKesarisports Ish sodhi

668 रेंटिंग प्वाइंट के साथ ईश ने भी इस साल धमाकेदार परफार्मेंस किया है। वह टॉप-5 पर मौजूद हैं।
इस साल प्रदर्शन
मैच  14
विकेट 11
इकॉनमी 8.24
औसत 36.72
ओवरऑल : 29 मैचों मे 7.53 की इकॉनमी के साथ 37 विकेट ले चुके हैं। उनकी औसत 21.10 है। वह 3 बार 3 विकेट ले चुके हैं।
+ प्वाइंट : न्यूजीलैंड के प्रमुख स्पिनर। आई.पी.एल. में लगती है बड़ी बोली। फटाफट फॉर्मेट के अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं।

इसलिए अबूझ हैं स्पिनर

PunjabKesarisports

1 तेज गेंदबाज लंबा रनअप लेता है। उसके पास सिर्फ 2 डिलिवरी इन या आउट स्विंग ही प्रमुख हथियार होते हैं। इसे भांपने के लिए बल्लेबाज के पास पर्याप्त समय होता है।
2 स्पिनर के पास विविधता और गेंद फेंकने के लिए समय होता है। इतने में वह बल्लेबाजों का स्टॉन्स समझ लेते हैं।
3. फटाफट क्रिकेट के चलते स्पिन खेलने की कला पर नहीं हो रहा काम।

टॉप 10 विकेट टेकर में 6 स्पिनर

Sports

टी20 के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (98) ने विकेट लिए हैं। टॉप-10 विकेट टेकर में अभी भी 10 में से 6 स्पिनर मौजूद हैं। अफरीदी के बाद श्रीलंका के लासिथ मलिंगा (92), पाकिस्तान के उमर गुल (85), सईद अजमल (85), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (80), अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (67), श्रीलंका के अजंता मेंडिस (66), नुवान कुलसेकरा (66), स्टुअर्ट ब्रॉड (65) और अफगानिस्तान के राशिद खान (64) का नाम है।

बेस्ट फिगर भी स्पिनर का 

PunjabKesarisports Ajantha mendis

टी20 में बॉलिंग की टॉप-5 परफार्मेंस भी स्पिनरों के नाम पर है। सबसे ऊपर 2 बार 8 और 16 रन देकर 6-6 विकेट झटकने वाले मेंडिस चल रहे हैं। उसके बाद चहल, हेराथ और राशिद का नाम आता है।
साल दर साल सबसे ज्यादा विकेट
2018 : शादाब खान,पाकिस्तान 28
2017 : यजुवेंद्र चहल, भारत 23
2016 : जसप्रीत बुमराह, भारत 26
2015 : अहसास मलिक, न्यूजीलैंड 16
2014 : एस. बद्री, वेस्टइंडीज 19
2013 : शेम गोचे, केन्या 14
2012 : सईद अजमल, पाकिस्तान 27
2010 : डिरक नैनिस, ऑस्ट्रेलिया 27
2009 : उमर गुल, पाकिस्तान 19
(नोट  : 9 सालों के दौरान 6 स्पिनर टॉप विकेट टेकर रहे, इनमें 3 पाकिस्तान के)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News