अक्षर पटेल ने इनिंग में लिए 5 विकेट, जानें डेब्यू टेस्ट में कौन-कौन से स्पिनर कर चुके हैं ऐसा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 02:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रन से हराकर जीत दर्ज की। इसी के साथ ही चार मैचों की इस सीरीज में अब दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इनिंग में 5 विकेट लिए और डेब्यू टेस्ट मैच में ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011/12 में डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लिए थे। 

भारत की तरफ से पहली बार डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर का नाम वामन विश्वनाथ कुमार है जिन्हें वीवी कुमार के नाम से भी जाना जाता हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सन् 1960/61 में डेब्यू मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे। इनिंग में पांच विकेट अपने नाम करते हुए उन्होंने 64 रन दिए थे। भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में इनिंग के दौरान पांच विकेट लेने वाले स्पिनरों की लिस्ट - 

5/64 - वामन विश्वनाथ कुमार बनाम पाकिस्तान, दिल्ली 1960/61 
6/103 - दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 1979/80 
8/61 और 8/75 - नरेंद्र हिरवानी बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई 1987/88 
5/71 - अमित मिश्रा बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008/09 
6/47 - आर अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 2011/12 
5/41 - अक्षर पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 2020/21 

गौर हो कि टाॅस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 329 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड पहली पारी में 134 पर ही ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (62) की अर्धशतकीय और अश्वीन (106) की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही टीम 100 रन पूरे होने से पहले ही 5 विकेट गंवा बैठी। भारतीय गेंदबाजों के एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन और डेब्यू कर रहे अकसर पटेल के इनिंग में पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड 164 रन पर ढेर हो गई। 

Content Writer

Sanjeev