खेल मंत्री ने नेहवाल को दिया चैलेंज, साइना ने VIDEO अपलोड कर दिया जवाब

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 04:53 PM (IST)

जालन्धर : केंद्रीय खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को हम फिट तो इंडिया फिट नामक मुहिम की शुरुआत की है। राठौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की वीडियो में कहा कि नमस्कार दोस्तों, मैं जब भी प्रधानमंत्री को देखता हूं। तो उनसे प्रेरित होता हूं। एक जबरदस्त पूजा है, वह दिन-रात काम करते हैं। वह चाहते हैं- पूरा भारत फिट हो जाए। अब मैं उनसे प्रेरित होकर अपने काम में थोड़ा सा व्यायम शुरू करने जा रहा हूं। आपके फिटनेस का मंत्र क्या है- वीडियो बनाए, फोटो खींचे, सोशल मीडियो पर डालें ताकि देश प्रेरित हो जाए। आइए हम सब मिलकर एक फिट इंडिया बनाए। क्योंकि हम फिट तो इंडिया फिट। राठौर ने इसके साथ ही विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रौशन को भी यह चैलेंज किया कि वह अपनी एक्सरसाइज की वीडियो या फोटो सोशल साइट्स पर शेयर कर लोगों को फिट होने के लिए प्रेरित करें। 

वीडियो दौरान केंद्रीय मंत्री राठौर खुद भी पुशअप्स लगाते हुए दिखे। पुशअप्स लगाते हुए ही उन्होंने लोगों के लिए फिट होने का मैसेज दिया। वहीं, राठौर के वीडियो अपलोड करने के बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपनी एक्सरसाइज की वीडियो सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दी है। वीडियो में नेहवाल डैडलिफ्ट लगाती हुईं दिख रही हैं। नेहवाल ने साथ ही लिखा है- चैलेंज देने के लिए आपको बहुत-बहुत शुक्रिया सर। नेहवाल ने इसके साथ ही राणा दग्गुबत्ती, पीवी सिंधू और गौतम गंभीर को यह चैलेंजर्स फारवर्ड कर दिया है।

Punjab Kesari