खेल मंत्रालय ने ओलंपियन के उपकरणों की मरम्मत का प्रस्ताव स्वीकार किया

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 01:41 PM (IST)

नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने ओलंपियन निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान और तीरंदाज प्रवीण जाधव का उपकरणों की मरम्मत और नवीनीकरण का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया । इलावेनिल जर्मनी की वाल्थर फैक्ट्री में यह काम करायेगी जबकि प्रवीण तीरंदाजी के उपकरणों का दूसरा सेट खरीदेंगे क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान उपकरणों में खराबी आने पर सर्विसिंग के लिये समय नहीं होता । 

मिशन ओलंपिक सेल ने राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला को नाइजीरिया के लागोस में इस महीने होने वाले डब्ल्यूटीटी टूर्नामेंट में भागीदारी के लिये वित्तीय सहायता भी मंजूर कर दी । टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत उनके हवाई टिकट, खाने, रहने, स्थानीय यातायात, वीसा और बीमे की फीस का खर्च वहन किया जायेगा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News