स्पॉट फिक्सिंग मामला: अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ अपील नहीं करेंगे उमर अकमल

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 11:32 AM (IST)

कराची : विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार आरोपों के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया है जबकि उन पर आरोप तय करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह मामला अपने अनुशासनात्मक पैनल को सौंप दिया है। 

उमर अकमल पर आरोप

अकमल पर आरोप है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान उनसे स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था और उन्होंने बोर्ड को इसकी रिपोर्ट नहीं की थी। इस 29 वर्षीय बल्लेबाज को 20 फरवरी को अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया था। यह स्पष्ट होने के बाद कि अकमल ने सुनवाई के लिए अनुरोध नहीं किया है, पीसीबी ने यह मामला अपने अनुशासनात्मक पैनल को सौंपने का फैसला किया जिसके अध्यक्ष लाहौर हाईकोर्ट के पूर्व जज फजल मिरान चौहान हैं। पीसीबी ने कहा कि अकमल ने कारण बताओ नोटिस का जो जवाब दिया है उसमें सुनवाई के लिये आग्रह नहीं किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News