SRH vs DC : दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद को 39 रनों से हराया

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 12:12 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने विजय प्राप्त कर जीत की हैट्रिक लगा दी है। कगिसो रबाडा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद को 39 रनों से हराया। इससे पहले टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी दिल्ली ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 155 रन बनाते हुए हैदराबाद को 156 रनों का लक्ष्य दिया। ये लक्ष्य देखकर लग रहा था कि हैदराबाद टीम आसानी से जीत प्राप्त कर लेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और टीम 18.5 ओवर में 116 रनों पर आल आउट हो गई। गौर हो कि दिल्ली ने अपने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेंगलुरु में 4 विकेट से और कोलकाता नाईट राइडर्स को कोलकाता में 7 विकेट से हराया था। 

पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी दिल्ली का स्कोर अभी 11 ही हुआ था कि पृथ्वी शाॅ 1.5 ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 5 गेंदों पर 4 रन बनाए। शाॅ के बाद टीम को दूसरा बड़ा झटका शिखर धवन के रूप में लगा और वह 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर 3.2 ओवर में कैच आउट हो गए। तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे मुनरो (24 गेंदों पर 40 रन) ने दिल्ली को थोड़ी मजबूती प्रदान की लेकिन वह भी 7.6 ओवर में अभिषेक शर्मा की गेंद का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (40 गेंदों पर 45 रन) 15.5 ओवर में कैच आउट होकर वापस लौटे। इस दौरान टीम का स्कोर 133 पर था लेकिन अगले 4 ओवर में ज्यादा रन नहीं बन पाए और 19.3 ओवर में कीमो पॉल (4 गेंदों पर 7 रन) भुवनेश्वर कुमार की याॅरकर का शिकार होकर वापस लौट गए। अंत में एक्सर पटेल (14 रन) और कगिसो रबाडा (2 रन) नाबाद लौटे।

सैयद खलील अहमद ने 30 रन देकर 3, भुवनेश्वर कुमार ने 33 रन देकर 2 और अभिषेक शर्मा व राशिद खान ने क्रमश 10-22 रन देकर एक-एक विकेट लिया। इनके अलावा संदीप शर्मा ने 30, दीपक हुड्डा ने 8 और विजय शंकर 17 रन दिए लेकिन टीम की झोली में कोई विकेट नहीं डाल पाए।

लक्ष्य भेदने मैदान में उतरी हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही और हैदराबाद का पहला विकेट 72 रनों पर गिरा। जॉनी बेयरस्टो (31 गेंदों पर 41) 9.5 ओवर में आउट हुए। इसके बाद 11.4 ओवर में केन विलियमसन (8 गेंदों पर 3 रन) भी पवेलियन लौट गए। रिकी भुई (12 गेंदों पर 7 रन) का विकेट टीम को काफी भारी पड़ा और इसके बाद पूरी हैदराबाद टीम बिखर गई। रिकी 15.2 ओवर में वापस लौटे। रिकी के आउट होने के बाद टीम ने अगले 15 रनों में 8 विकेट गंवा लिए। 17वें ओवर में हैदराबाद के दो विकेट गिरे जिसमें एक विकेट वार्नर का था। 16.2 ओवर में डेविट वार्नर (47 गेंदों पर 51 रन) और 16.3 ओवर में विजय शंकर (2 गेंदों पर एक रन) रबाडा की गेंद पर आउट हुए। अगले ओवर में गेंदबाजी करने उतरे क्रिस माॅरिस ने तीन विकेट लेकर हैदराबाद की कमर तोड़ दी। 17.2 ओवर में दीपर हुड्डा (4 गेंदों पर 3 रन), 17.3 ओवर में पहली गेंद पर बिना खाता खोले राशिश खान और 17.6 ओवर में अभिषेक शर्मा (3 गेंदों पर 2 रन) आउट हुए। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (4 गेंदों पर 2 रन) और पांचवीं गेंद पर खलील अहमद (0) आउट हो गए। 

दिल्ली के गेंदबाजों की बात करें तो कगिसो रबाडा ने 22 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा क्रिस मॉरिस और कीमो पॉल की गेंदबाजी भी शानदार रही जिन्होंने क्रमशः 22 और 17 रन बनाकर 3-3 विकेट लिए। एक्सर पटेल ने 23 और अमित मिश्रा ने 13 रन दिए लेकिन विकेट लेने में कामयाब नहीं ले पाए।

प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, के खलील अहमद

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, केमो पॉल, कगीस रबाडा, इशांत शर्मा

Sanjeev