SRH vs GT : उमरान मलिक ने चटकाई 5 विकेट, 4 किए Bold, यह 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 11:13 PM (IST)

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर अपनी तेजतर्रार गेंदों का जलवा दिखाया। उमरान ने मैच में 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिसमें चार खिलाडिय़ों को क्लीन बोल्ड करना भी शामिल था। उमरान ने रिद्धिमन साहा, शुभमन गिल, डेविड मलिक और अभिनव मनोहर को बोल्ड किया। 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से आती गेंदों का गुजरात के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। यह उमरान का आईपीएल में पहला फाइव  विकेट हॉल है। इसी के साथ पर्पल कैप रेस में भी वह उभर गए हैं। देखें रिकॉर्ड-

पर्पल कैप रेस में उमरान मलिक दूसरे स्थान पर
18 युजी चहल, राजस्थान
15 उमरान मलिक, हैदराबाद
15 टी नटराजन, हैदराबाद
14 ड्वेन ब्रावो, चेन्नई
13 मोहम्मद शमी

उमरान मलिक का सीजन में प्रदर्शन 
2/39 बनाम राजस्थान
0/39 लखनऊ
0/29 चेन्नई सुपर किंग्स
1/39 बनाम गुजरात
2/27 बनाम कोलकाता
4/28 बनाम पंजाब
1/13 बनाम बेंगलुरु
5/25 बनाम गुजरात

हैदराबाद के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
5/19 भुवनेश्वर कुमार
5/25 उमरान मलिक
4/11 मोहम्मद नबी

अनकैप्ड प्लेयर के फाइफर
5/14 अंकित राजपूत
5/20 वरुण चक्रवर्ती
5/25 उमरान मलिक
5/27 हर्षल पटेल
5/32 अर्शदीप सिंह

एक मैच में 4 बोल्ड करने वाले गेंदबाज
लासिथ मलिंगा बनाम दिल्ली, 2011
सिद्धार्थ त्रिवेदी बनाम बेंगलुरु, 2012
उमरान मलिक बनाम गुजरात, 2022 

यह भी पढ़ें:- GT vs SRH : अभिषेक शर्मा ने खोले Rashid Khan के धागे, पहली बार जुड़ा यह शर्मनाक रिकार्ड

उमरान की खास बात यह है कि उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी महज 28 रन देकर चार विकेट चटकाई थीं। अगर पहले चार मैचों की बात करें तो उन्हें सिर्फ तीन ही विकेट मिली थीं। हालांकि इस दौरान वह 153 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको प्रभावित कर चुके थे। लेकिन अगली चार मैचों में उन्होंने 12 विकेट हासिल कर लिए हैं। 

यह भी पढ़ें:- मैक्सवेल की शादी की रिस्पेशन में विराट कोहली ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

 

यह भी पढ़ें:- ये हैं WWE की 5 सबसे HOT महिला रैसलर्स, तस्वीरें देख हो जाएंगे इनके दीवाने

Content Writer

Jasmeet