SRH vs MI : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 11:21 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2021 का 55वां मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। मुंबई को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। वहीं सनराइजर्स के लिए इस मैच में कुछ नहीं बचा है क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डालते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 17 
सनराइजर्स हैदराबाद - 8 जीते
मुंबई इंडियंस - 9 जीते 

पिच रिपोर्ट 

संयुक्त अरब अमीरात में इस बार पिचों ने शायद ही उच्च स्कोर देखा हो। धीमी गेंदबाजों के लिए सहायता के साथ एक और सतह की अपेक्षा करें। सनराइजर्स को लक्ष्य का बचाव करना पसंद हैं जिससे मैच मुंबई के हाथों में आ सकता हैं। 

पिछले पांच मैच 

पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है जिसने 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसमें से दोनों टीमों के बीच खेला गया अंतिम मैच भी शामिल है जिसे मुंबई ने 13 रन से जीता था। 

  • मुंबई इंडियंस 13 रन से जीता 
  • मुंबई इंडियंस 34 रन से जीता 
  • सनराइजर्स हैदराबाद 10 विकेट से जीता 
  • मुंबई इंडियंस 40 रन से जीता 
  • मैच टाई (मुंबई इंडियंस ने एक ओवर का एलिमिनेटर जीता)

ये भी जानें 

  • 2017 सीजन में राशिद खान के पदार्पण के बाद से केवल जसप्रीत बुमराह (102) ने लेगस्पिनर के 91 की तुलना में टूर्नामेंट में अधिक विकेट लिए हैं। 
  • केवल मुंबई और सनराइजर्स ही ऐसी टीम हैं जिनका स्कोर इस सीजन में 16 से 20 ओवर के बीच 9 से कम है और उन्होंने इस चरण में सबसे अधिक विकेट भी गंवाए हैं। 

इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

1. जेसन रॉय

पिछली 5 पारियां

12, 60, 2, 10, 44

बनाम एमआई

-, -, -, 14*, 91*

औसत - 29.50, स्ट्राइक रेट - 126.06, 6S - 9

2. राशिद खान

पिछली 5 पारियां

1/17, 1/31, 1/27, 1/23, 1/39

बनाम एमआई

1/27, 0/21, 1/22, 1/32, 0/22

औसत - 20.57, इकोनॉमी - 6.28, विकेट्स - 91

3. रोहित शर्मा

पिछली 5 पारियां

33, 43, 8, 7, 22

बनाम हैदराबाद

11, 24, 6, 4, 32

औसत - 31.24, स्ट्राइक रेट - 130.37, 6S - 227

4. ईशान किशन

पिछली 5 पारियां

6, 11, 14, 9, 50*

बनाम हैदराबाद

0, 17, 31, 33, 12

औसत - 27.36, स्ट्राइक रेट- 132.42, 6S - 70

5. जसप्रीत बुमराह

पिछली 5 पारियां

3/43, 3/36, 2/24, 1/29, 2/14

बनाम हैदराबाद 

1/25, 1/16, 2/31, 2/41, 1/14

औसत - 23.09, इकोनॉमी - 7.39, विकेट्स - 128

संभावित प्लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद : जेसन रॉय/डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News