SRH vs MI : हरभजन सिंह ने बताई हैरी ब्रूक की समस्या, कहा- सिंगल-डबल लेकर कमजोरी छिपाता है

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 03:17 PM (IST)

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद पिछले दो मैचों में प्रभावशाली जीत के बाद मुंबई इंडियंस का सामना करने के लिए तैयार है। आईपीएल 2023 का पहला शतक लगाने वाले सनराइजर्स के बल्लेबाज हैरी ब्रूक एक बार फिर सभी की निगाहों में होंगे। भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने केकेआर के खिलाफ शानदार पारी और प्रदर्शन में शॉट्स की विस्तृत श्रृंखला के लिए इस अंग्रेज खिलाड़ी की सराहना की। 

हरभजन ने कहा, 'ब्रूक तेज गेंदबाजी अच्छी तरह से खेलता है। उसके पास तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी प्रदर्शनों की सूची में शॉट्स की लिस्ट है। हालांकि वह स्पिन के खिलाफ बहुत मजबूत नहीं है वह सिंगल और डबल लेकर अपनी कमजोरी को छुपाता है। जब भी उसे मौका मिलता है, वह तेज गेंदबाजों की कमजोर गेंदों को बाउंड्री के लिए हिट करता है। साथ ही उसे सनराइजर्स के अन्य बल्लेबाजों से अच्छा समर्थन मिल रहा है। इससे उसे आगे बढ़ने में काफी आत्मविश्वास मिलेगा।' 

मुंबई इंडियंस ने भी आईपीएल 2023 में बैक-टू-बैक जीत दर्ज की और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस गति को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखेगी। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने पिछले दो मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ दावा किया कि एमआई ने दिखाया है कि वे पांच बार के चैंपियन क्यों हैं। कैफ ने कहा, 'उम्मीद है कि हम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की उस पुरानी टीम को देखेंगे।  एमआई अपने आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए जाना जाता था और पिछले दो गेम इसका प्रमाण थे।' 

Content Writer

Sanjeev