SRH vs RCB, Eliminator : देखें हेड टू हेड रिकाॅर्ड, प्लेऑफ रिपोर्ट कार्ड और टाॅप प्लेयर्स

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 12:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2020 का एलिमिनेटर मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए ही अहम है क्योंकि इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसे टूर्नामेंट से बाहर होना होगा जबकि जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफाइय मैच में दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल के लिए भिड़ेगी।  

हेड टू हेड 

आरसीबी और सनराइजर्स के बीच 16 मैच खेले गए हैं जिसमें से बेंगलुरु ने 7 जबकि हैदराबाद ने 9 बार जीत दर्ज की है। 

पिछला आईपीएल मैच 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले आईपीएल मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 31 अक्तूबर को खेले गए मैच के दौरान आरसीबी ने 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 120 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स ने 5 विकेट गंवाकर 14.1 ओवर में 121 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। 

दोनों टीमों के पिछले पांच मैच 

सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी फार्म में चल रही है और पिछले पांच मैचों में मात्र एक ही में हार पाई है। 

वहीं इसके उलट बेंगलुरु ने पिछले पांच मैचों में मात्र एक मैच ही जीता है और लगातार 4 मैच हारे हैं। 

आईपीएल प्लेऑफ रिपोर्ट कार्ड 

साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स ने 9 बार प्लेऑफ मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मैचों में जीत और 5 में हार पाई है। 

तीन बार फाइनल में पहुंचने वाली आरसीबी अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। प्लेऑफ में उनके 11 बार खेला है जिसमें 5 बार जीत और 6 बार हार दर्ज की है। 

टाॅप परफार्मर 

बल्लेबाज 

डेविड वार्नर (SRH) - 529 रन
देवदत्त पडिक्कल (RCB) - 472 रन
विराट कोहली (RCB) - 460 रन
एबी डिविलियर्स (RCB) - 398 रन
मनीष पांडे (SRH) - 380 रन
जॉनी बेयरस्टो (SRH) - 345 रन

गेंदबाज 

युजवेंद्र चहल (RCB) - 20 विकेट्स
राशिद खान (SRH) - 19 विकेट्स
टी. नटराजन (SRH) - 14 विकेट्स
संदीप शर्मा (SRH) 13 - विकेट्स
क्रिस मॉरिस (RCB) 11 - विकेट्स
मोहम्मद सिराज (RCB) - 9 विकेट्स

Sanjeev