SRH vs RCB : मैच से पहले जान लें ये जरूरी बातें, संभावित प्लेइंग 11 पर भी डालें नजर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद और तीन बार की रनरअप राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का छठा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में हराकर जीत दर्ज की थी वहीं हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हैदराबाद हर हाल में ये मैच जीतना चाहेगी। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 17 
सनराइजर्स - 10 जीते 
आरसीबी - 7 जीते 

आखिरी पांच मैच 

पिछले पांच मैचों की बात करें तो सनराइजर्स का पलड़ा थोड़ा भारी है क्योंकि उसने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं आरसीबी मात्र 2 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है। 

आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना 

दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी में खेला गया था। इस मैच में सनराइजर्स ने आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। आरसीबी ने 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 131 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स ने मात्र 4 विकेट खोकर 2 गेंदें रहते 132 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 

ये भी जानें 

- विराट कोहली ने SRH के खिलाफ अपने अंतिम 6 मैचों में 55 गेंदों पर सिर्फ 58 रन बनाए। 

- संदीप शर्मा ने RCB के खिलाफ 15 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। 

पिच  रिपोर्ट : 

चेन्नई में होने वाले मैच में एक और उमस भरा दिन है लेकिन पिचें उतनी चुनौतीपूर्ण नहीं हैं जितनी कि उनके होने की उम्मीद थी। अब तक खेले गए दो मैचों में औसत स्कोर 170 है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर / मोहम्मद नबी, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज़ नदीम / संदीप शर्मा, टी नटराजन 

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 

Content Writer

Sanjeev