मेंडिस-एम्बुलदेनिया के पंजे से श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को 2-0 से किया क्लीन स्वीप

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 04:34 PM (IST)

गाले : स्पिन गेंदबाजों रमेश मेंडिस (6/70, 5/66) और लसित एम्बुलदेनिया (2/94, 5/35) की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को वेस्ट इंडीज को 164 रन से हरा कर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। मैच के पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 297 रन का पीछा करने उतरी मेहमान टीम वेस्ट इंडीज 56.1 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। 

श्रीलंका ने 164 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम की। उसकी इस जीत में ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाज रमेश मेंडिस और लेफ्ट आर्म स्पिनर लसित एम्बुलदेनिया की भूमिका सबसे अहम रही। रमेश और एम्बुलदेनिया ने दूसरी पारी में पांच-पांच विकेट लेकर वेस्ट इंडीज को 132 रन पर ऑलआउट किया और टीम को जीत दिलाई। रमेश ने इससे पहले पहली पारी में 70 रन पर छह और एम्बुलदेनिया ने 94 रन पर दो विकेट लिए। रमेश को पूरी सीरीज में 15 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया, जबकि उनके टीम के साथी धनंजय डी सिल्वा को दूसरी पारी में नाबाद शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार दिया गया। 

उल्लेखनीय है कि धनंजय की 155 रन की नाबाद पारी की बदौलत ही श्रीलंका वेस्ट इंडीज को 300 के करीब का लक्ष्य दे पाया। श्रीलंका ने आज 121.4 ओवर में नौ विकेट पर 345 रन बना कर पारी घोषित की। धनंजय के अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 66 और एम्बुलदेनिया ने महत्वपूर्ण 39 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर वीरसामी पेरमॉल ने मैच में आठ विकेट लिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News